अशोक वर्मा
मोतिहारी : शहर के जानपुल स्थित पीरे तरीकत कुतबे मोतिहारी शाह खेताब अली तेगी मोजीबी रहमतुलाह अलैह का उर्ष बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। जिसकी सरतरती पीरे तरीकत शब्बीर अहमद तेगी मुजफ्फरपुर ने की। जिस सदारत हजरत मौलाना असरारूल हक तेगी खेताबी ने की। वही जलसे की कयादत अल्लामा व मौलाना हज़रत रेजाउल्लाह नकशबंदी ने की…जलसे की नेकबत कौशर रज़ा नूरी ने की…वही जलसे की हिमायत मासूम रजा मिस्बाही एवं जलसे में खुशुसी खेतबत हज़रत मौलाना मोहम्मद रज़ा अमजदी की हुई…वही शायरे इस्लाम दीवानये मखदूमे शिमना जनाब शोहराब रज़ा क़ादरी की बहुत ही बेहतरी शायरी हुई…वही अपने शायरी में कहा कि फलक पे जन्नत हुसैन की है, जमी पे काबा हुसैन का है…जिससे जलसे में सुनने आये लोगों ने नारे तकबीर व नारे रेसालत का पुरजोर नारा लगाये…वही अल्लामा व मौलाना हज़रत रेजाउल्लाह नकशबंदी ने पीरे तरीकत कुतबे मोतिहारी शाह खेताब अली तेगी मोजीबी रहमतुलाह अलैह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये मोतिहारी के कुतुब है…उनके जिंदगी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनकी जिंदगी अपने जीवन मे उतारे, जिससे आपको अच्छी सिख मिलेगी…वही शायरे इस्लाम जमशेद साहिल बरेलवी, मौलाना अतिउल्लाह साहब, मौलाना अजहर शम्सी सहित सभी लोगो की नातखानी व तकरीर हुई। उक्त मौके पर कमेटी के सदस्य जनाब मोहिबल हक, जनाब कमाल, जनाब अली इमाम साहब, नसीम साहब, बशीर साहब, ख़ातिबुल्लाह सहित सैकड़ों के संख्या में लोगो मौजूद थे…
54