जरूरतमंदो की सेवा हीं पूजा है : सुषमा देवी अग्रवाल

2 Min Read
  • मीशन अन्नपूर्णा साप्ताहिक मुफ्त भोजन का 102 वां आयोजन
अशोक वर्मा
मोतिहारी : दुनिया मे सबसे बड़ी सेवा अगर कुछ है तो वह है भूखों को भोजन कराना, यह महादान है !आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों का पेट भरने के लिए वरदान साबित हो रही है मिशन अन्नपूर्णा रसोई! जहां जरूरतमंदों, टेंपो चालक, रिक्शा चालक, रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले मजदूर,  यात्रियों के बीच निशुल्क भोजन वितरण की सेवा दी जा रही है उक्त बातें आज के सेवा सहयोगी नगर के वयव्सायी सुभाष अग्रवाल  उनकी धर्मपत्नी सुषमा देवी अग्रवाल ने देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान द्वारा बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर मिशन अन्नपूर्णा रसोई के 102 वा सप्ताहिक आयोजन का संयुक्त रूप से शुभारंभ करते हुए कहा !वहीं मौके पर मधुसूदन जालान ने कहा कि यह संसार अन्न से ही बना है और अन्न की  सहायता से ही इसकी रचनाओं का पालन हो रहा है भोजन एक मात्र ऐसी सेवा है जिससे शरीर के साथ-साथ आत्मा की भी तृप्ति होती है संस्था के सभी सदस्यों के प्रति नेक सेवा कार्य के लिए हृदय से आभार! आज 400 से अधिक जरूरतमंदों के बीच श्रीराम खिचड़ी खिलाई गई! मौके पर देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम के अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ,अन्नपूर्णा रसोई के संचालक राम भजन ,विनोद जालान, राजेंद्र जालान, विक्की कुमार ,रविंद्र कुमार ,गुड्डू कुमार आदि सेवा सहयोगी उपस्थित रहे!
19
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *