फ़िल्म ‘चम्पारण सत्याग्रह’ के बाद पटना, मोतिहारी शहर और नगदाहाँ में अगली फ़िल्म ‘बियाह होखे त अईसन’ की होगी शूटिंग, तैयारी शुरू

3 Min Read
मोतिहारी : भारत के फ़िल्मी इतिहास में पहली बार बड़े एवं भव्य कैनवास पर एक साथ 500 वर- वधुओं की शादी एवं लाखों की भीड़, हाथी- घोड़े, बैंड बाजे, सैकड़ों गाड़ियों के दृश्यों के साथ क्लाइमेक्स फिल्माई जा चुकी है।
बिहार सरकार के दहेज उन्मूलन अभियान से प्रेरित एवं दहेज की सच्ची घटना पर आधारित होने के साथ दहेजमुक्त सामूहिक विवाह हेतु प्रेरित करती युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट की फ़िल्म “बियाह होखे त अईसन” की शूटिंग मोतिहारी शहर और नगदाहाँ में की जाएगी। उपरोक्त बातें लोकेशन फाइनल करने के पश्चात फ़िल्म के लेखक निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने उपस्थित पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में शादी के पांचवे दिन बिटिया को ससुराल वालों द्वारा जला दिए जाने पर अस्पताल में मरते- मरते पिता से समाज मे फैली दहेज रूपी कुप्रथा को दूर करने का वचन लेने के परिणाम स्वरूप दहेजमुक्त सामूहिक विवाह हेतु मुखर आवाज़ बुलंद करती फ़िल्म “बियाह होखे त अईसन” फ़िल्म में पिता की सशक्त भूमिका स्वयं डा. राजेश अस्थाना ने निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के फ़िल्मी इतिहास में पहली बार बड़े एवं भव्य कैनवास पर एक साथ 500 वर- वधुओं की शादी एवं लाखों की भीड़, हाथी- घोड़े, बैंड बाजे, सैकड़ों गाड़ियों के दृश्यों के साथ क्लाइमेक्स फिल्माई जा चुकी है।
डा.अस्थाना द्वारा लिखित अभिनीत एवं निर्देशित फ़िल्म “बियाह होखे त अईसन”  के निर्माता ई. युवराज हैं तो छायाकार अशोक माही, गीत डा. राजेश अस्थाना व सुनील स्नेही, संगीत स्नेहाशीष शिबुदेब, स्थिर छाया रिंकू गिरी, रूपसज्जा माइकल तथा प्रोडक्शन कंट्रोलर सम्राट हैं।
फ़िल्म में ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं के अलावे मुम्बई एवं बिहार के कलाकारों में डा.राजेश अस्थाना, प्रियंका माहरा, रूपा सिंह, मंजू गुप्ता, संजू सोलंकी, सोनू पाण्डेय, धामा वर्मा, शैलेश राणा, बबीता श्रीवास्तव, आलिशा सिन्हा, शम्भू चौधरी, पप्पू यादव, पप्पू गुप्ता, विजयकान्त मणि तिवारी, रामेश्वर साह, पंकज सिंह, ई. हरेन्द्र प्रसाद, उमाशंकर राम, विनय यादव, म. शाहनवाज, विकास, मुन्ना गिरी, राकेश ओझा, रविश मिश्रा, मुन्ना मस्ताना, रिंकू गिरी, दीपक, सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रभात रंजन मुन्ना, रूपेश पाण्डेय, सुमन सिंह एवं राजकुमार उपाध्याय आदि कलाकार अपने अभिनय का जौहर दिखलाएंगे। शेष कलाकारों का चयन जारी है।
40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *