मुजफ्फरपुर। आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 317, वॉर्ड 12, डुमरी पंचायत आकांक्षी प्रखंड मुशहरी में माननीय मुखिया श्रीमती शोभा कुमारी की अध्यक्षता में सेक्टर बैठक एवं अन्नप्राशन दिवस किया गया। सर्वप्रथम अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर छः माह पूर्ण किए हुए बच्चों को ऊपरी आहार के महत्व के साथ साथ आहार में विविधता, उम्र आधारित मात्रा, प्रतिदिन आहार की बारंबारता, साफ सफाई एवं दो साल तक मां के दूध की महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही जिन बच्चों का पूर्व में अन्नप्राशन कराया जा चुका था, उनसे भी ऊपरी आहार लगातार दिए जाने के संबंध में पूछा गया।
इस अवसर पर सभा में उपस्थित सभी लाभुकों से परिवार नियोजन पखवाड़ा अंतर्गत पुरुष नशाबंदी करने एवं अस्थाई साधन के उपयोग करने हेतु लक्षित लाभार्थियों को क्षेत्र में जागरूकता करने की सलाह दी गई।
सभी सेविकाओं के साथ माननीय मुखिया श्रीमती शोभा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका शोभा कुमारी एवं पीरामल फाउंडेशन प्रतिनिधि नसीरूल होदा ने बैठक की, जिसमे मुख्य रूप से अन्नप्राशन दिवस को सुदृढ़ बनाने पे चर्चा की गई एवं उक्त पंचायत को “एनीमिया मुक्त पंचायत” बनाने हेतु आयरन की गोली का उठाव, पोषक श्रेत्र की किशोरियों की लाइन लिस्ट के अनुसार प्रत्येक बुधवार को स्कूल नहीं जाने वाली किशोरियों को आयरन की नीली गोली सेवन करवाना एवं इसके महत्व के बारे में किशोरियों के साथ बैठक कर उन्हें जाग़रुक भी करना है। और माह के अंत में कुल किशोरियों को आयरन अनुपूरण का प्रतिवेदन कार्यलय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
71