अशोक कुमार वर्मा
मोतिहारी : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन तैयारी के सिलसिले में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह का राष्ट्रव्यापी दौरा चल रहा है। इतना ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल, मारिशस , बांग्लादेश ,लंका आदि देशों से महासभा के अधिकारियों के लिये लगातार बुलाया आ रहा है और उक्त देश की भागीदारी के लिए भी सभी इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। महासभा के प्रति उनके प्यार और भागीदारी की इच्छा और भावना के कारण राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन देशों के लिए भी यात्रा आरंभ किया है ।इस सिलसिले में नेपाल के बुलावे पर काठमांडू में उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लाल बाबू सिंह सम्मानित किये गये। भारत में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता के लिए हर तरह के योगदान की घोषणा नेपाल में की गई। अपने संबोधन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह ने कहा कि धरती पर छत्रिय भाइयों का योगदान स्वर्ण अक्षरों में अंकित है ।जब तक क्षत्रिय का नेतृत्व रहा जब तक देश दुनिया दिनों दिन तरक्की को प्राप्त हुई लेकिन समय ने करवट लिया और कुछ कमी आई। क्षत्रीय एकता को मजबूत करने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का गठन किया गया है। भारत में होने वाले क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में देश विदेश के वैसे क्षत्रिय व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाएगा जिन लोगों ने देश-विदेश में क्षत्रिय समाज के मान सम्मान को बढ़ाया है तथा इस समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने भारत में होने वाले क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में नेपाल से अधिक सभी संख्या में लोगों को भाग लेने का निमंत्रण दिया।
28