अशोक वर्मा
मोतिहारी पूर्वी चंपारण : अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान के तहत सैकड़ों किसान सड़कों पर उतरे और जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किए!
एमएसपी की कानूनी गारंटी , किसानों के सभी तरह के कर्जे माफ, बिजली संशोधन विधेयक 2022 को वापस लेने प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, कृषक श्रमिकों को प्रतिमाह ₹10000 की पेंशन योजना लागू करने सहित 10 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया! वे भारत के राष्ट्रपति को भेजेंगे!
प्रदर्शन का नेतृत्व किसान महासभा के रूपलाल शर्मा ,जीत लाल सहनी लल्लन यादव, राज किशोर सिंह,अतिउल्लाह मिया और किसान सभा के जय मंगल कुशवाहा ने किया!
किसानों के प्रदर्शन में भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव यादव, सीपीआईएम के जिला सचिव सत्येंद्र मिश्रा शामिल थे!
उन नेताओं ने कहा कृषि प्रधान देश मे किसान बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है ! केंद्र की मोदी सरकार अदानी अंबानी की टैक्स माफ की है! लेकिन किसानों के साथ बेईमानी कर रही है! मोदी सरकार की धोखाधड़ी के खिलाफ देशभर में आंदोलन और तेज होगा!
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने यह भी मांग की कि प्रदेश के सभी वृद्धो विकलांगो,विधवाओं को मिलने वाली ₹400 की पेंशन राशि जो उनके जीवन के साथ एक मजाक है, को बढ़ाकर न्यूनतम ₹5000 किया जाय।
32