सीतामढ़ी : मामला जिले के नानपुर बीडीओ मो. आबिद हुसैन से जुड़ा हुआ है। वे 20 जुलाई को ही नानपुर प्रखंड में कार्यभार संभालते हैं। वो नानपुर दक्षिणी पंचायत के नसीम अहमद के मकान में किराए पर सपरिवार रहते हैं। जहां बीते पांच अगस्त 23 को बीडीओ हुसैन 7 बजे शाम में प्रखंड कार्यालय से किराए वाले आवास पर पहुंचे, तो वहां अपने साढू निजाम को देख अवाक रह गये। कुछ ही देर बाद पत्नी नसरीन ने पति सह बीडीओ से कहा- वह अपने बहनोई निजाम के साथ जाना चाहती है।
पत्नी की जुबान से यह बात सुनकर एक तरह से वे सन्न रह गये। मानो उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। पत्नी की यह बात बीडीओ और परिवार के सदस्यों को नागवार लगी। सभी मिलकर नसरीन को समझाने-बुझाने लगे। इस पर बात नहीं बनी। नसरीन पर किसी की भी बात का कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद बीडीओ हुसैन ने पत्नी को बहनोई के संग जाने से मना किया। यानी पत्नी पर कुछ सख्ती बरतने की कोशिश की। यह नसरीन के लिए असहनीय हो गया।
पहले से था नाजायज संबंध
रोहतास जिले के नासरीगंज के मूल निवासी बीडीओ हुसैन ने बताया कि उनका साढू निजाम वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के करनेज गांव का निवासी है। निजाम का बीडीओ हुसैन की पत्नी नसरीन बेगम से पहले से ही नाजायज संबंध था। संबंध का खुलासा खुद बीडीओ ने ही प्राथमिकी में किया है। प्राथमिकी में बीडीओ ने पुलिस को बताया है कि बहनोई संग जाने का विरोध करने पर पत्नी नसरीन आग बबूला हो गई। फिर दोनों यानी पत्नी एवं साढ़ू ने उन्हें (बीडीओ) पहले भद्दी-भद्दी गालियां दी और कुछ ही क्षण बाद उन्हें पैर और मक्का से मारपीट की।
लाखों के गहने भी ले गई साथ
प्राथमिकी के अनुसार, बहनोई के साथ गई नसरीन ने आवास से छह लाख रुपये के आलावा सोने का एक चेन, सोने का दो जोड़ा झुमका, सोने का एक जोड़ा चूड़ी भी ले गई। उक्त आभूषण की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है। जाते-जाते दोनों ने बीडीओ को धमकी दिया कि दहेज अधिनियम एवं प्रताड़ना के मामले में मुकदमा कर जेल भिजवा देंगे।
29