रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ पटना सिटी की साप्ताहिक बैठक में नए अध्यक्ष और सचिव निर्विरोध निर्वाचित

Live News 24x7
3 Min Read
पटना।  रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी की युवा इकाई रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ पटना सिटी की साप्ताहिक बैठक का आयोजन इस सप्ताह कुम्हरार स्थित हरिलाल कैफ़े में किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में क्लब के आगामी सत्र 2025-26 के लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन संपन्न हुआ। सर्वसहमति से रो राहुल राज सिंह को क्लब का अध्यक्ष एवं रो मनजीत राज को सचिव के रूप में निर्विरोध चुना गया।
बैठक की अध्यक्षता रोटरी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं क्लब के मार्गदर्शक रो रवि शंकर प्रीत ने की, जबकि रोटरी क्लब चेयरमैन रो राजेश बल्लभ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ जनों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और क्लब की भावी योजनाओं पर अपने विचार साझा किए।
रो राजेश बल्लभ ने अपने संबोधन में कहा, *”रोट्रैक्ट क्लब समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है। राहुल राज सिंह जैसे ऊर्जावान युवा के अध्यक्ष बनने से क्लब को नई दिशा और गति मिलेगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि क्लब आने वाले समय में और भी सशक्त रूप से सामाजिक गतिविधियों में भाग लेगा।”
वहीं, रो रवि शंकर प्रीत ने कहा, “रोट्रैक्ट क्लब युवाओं के नेतृत्व को पहचान देने का मंच है। रो मनजीत राज जैसे समर्पित और कर्मठ व्यक्ति के सचिव बनने से संगठन में अनुशासन और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।”
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो राहुल राज सिंह ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे क्लब की गरिमा को बनाए रखते हुए सामाजिक सेवा के कार्यों को विस्तार देंगे। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
सचिव रो मनजीत राज ने अपने वक्तव्य में कहा कि क्लब की गतिविधियों को समयबद्ध तरीके से संचालित करना उनकी प्राथमिकता होगी और वे पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
बैठक के दौरान क्लब के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई, जिनमें स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, शिक्षा सहायता कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण जैसे सामाजिक कार्य शामिल हैं। सभी सदस्यों ने मिलकर इन कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस साप्ताहिक बैठक में रोटरी पटना सिटी के पूर्व अध्यक्ष रो बिजय कुमार यादव , कोषाध्यक्ष रव्यांशु प्रीत , वरीय सदस्य रो अरविंद मेहता, रो विशाल कुमार आर्य, रो शुभंगिनी गुप्ता, रो प्रांशु गुप्ता सहित युवा सदस्य उपस्थित थे।
33
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *