Live News 24×7 के लिए मोतिहारी से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट।
अंचलाधिकारी मोतिहारी के मनमानी के विरुद्ध आज दूसरे दिन भी राजू बैठा मुखिया गोढ़वा सह प्रदेश सचिव मुखिया संघ बिहार का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहा। श्री बैठा ने बताया कि नौ सूत्री मांगों को लेकर हम आज दूसरे दिन भी अनशन पर है तथा मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रखेंगे । हमारी मुख्य मागे पंचायत में…
1 सरकार भवन निर्माण में ग्राम सभा की अनदेखी कर मनमाने जगह पर निर्माण कार्य शुरू कराने के दोषी राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन और CO मोतिहारी को बर्खास्त किया जाए।
2 संवेदक एवं अंचलाधिकारी मोतिहारी के द्वारा 80 छठ पूजा सिरसोप्ता को मनमानी तरीके से तोड़ दिया गया है सिरसोपता का निर्माण कराते हुए सीओ मोतिहारी एवं संवेदक पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दायर किया जाए।
3 जनप्रतिनिधियों का फोन रिसीव नहीं करने तथा दाखिल खारिज, परिमार्जन एवं एलपीसी में व्यापक गड़बड़ी की जांच कराई जाए।
4 ग्राम सभा के प्रस्ताव की अनदेखी कर गलत जगह पर मनमानी तरीके से निर्माण कार्य शुरू करने वाले संवेदक को प्रतिबंधित करते हुए उनके भुगतान पर रोक लगाइ जाए।
5 बिना ग्राम सभा के प्रस्ताव, नजरी नक्शा, जमीन के प्रतिवेदन बिना पंचायत सरकार भवन के मनमर्जी निविदा की जांच कराई जाए तथा गलत तरीके से निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करने वाले अधिकारियों पर कारवाई किया जाए।
6 संध्या कुमारी अंचलाधिकारी के कार्यकाल में किए गए दाखिल खारिज परिमार्जन एवं एलपीसी सहित अन्य कार्यों की एक समिति बनाकर उसकी जांच कराई जाए जिसमें एक प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए।
7 अंचल कार्यालय केद्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे अतिक्रमण वाद में अंचलाधिकारी मोतिहारी के मनमानी एवं पक्षपात करने संबंधी मामले की जांच कराकर उनपर कारवाई की जाए ।
8 पंचायत सरकार भवन निर्माण के निविदा के 06 माह बाद भूमि का दूसरा प्रतिवेदन शिकायत के बाद संवेदक के सांठ गांठ कर बिना ग्राम सभा के भेजने वाले, राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन और अंचलाधिकारी पर नियमानुसार कारवाई की जाए ।
09पंचायत सरकार भवन निविदा के अनुसार संवेदक द्वारा कार्य नहीं कर मनमानी तरीके से दूसरे जगह निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो ग्राम सभा की अवहेलना है इसलिए संवेदक के भुगतान पर रोक लगाई जाए।
उक्त के संबंध में श्री बैठा ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बाबजूद भी मोतिहारी CO फरार है ताकि उसके द्वारा किए गए अनियमितता उजागर न हो जाए। हमारा अनशन कस आज दूसरा दिन है और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी अनशन जारी रहेगा।
वही श्री बैठा ने बताया कि नौ सूत्री मांगों को लेकर हम मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रखेंगे। सरकार भवन निर्माण में ग्राम सभा की अनदेखी कर मनमाने जगह पर निर्माण कार्य शुरू कराने के दोषी राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन और सीओ मोतिहारी को बर्खास्त किया जाए। जनप्रतिनिधियों का फोन रिसीव नहीं करने तथा दाखिल खारिज, परिमार्जन एवं एलपीसी में व्यापक गड़बड़ी की जांच कराई जाए।
ग्राम सभा के प्रस्ताव की अनदेखी कर गलत जगह पर मनमानी तरीके से निर्माण कार्य शुरू करने वाले संवेदक को प्रतिबंधित करते हुए उनके भुगतान पर रोक लगाइ जाए। बिना ग्राम सभा के प्रस्ताव, नजरी नक्शा, जमीन के प्रतिवेदन बिना पंचायत सरकार भवन के मनमर्जी निविदा की जांच कराई जाए तथा गलत तरीके से निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करने वाले अधिकारियों पर कारवाई की जाय।
संध्या कुमारी अंचलाधिकारी के कार्यकाल में किए गए दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं एलपीसी सहित अन्य कार्यों की एक समिति बनाकर उसकी जांच कराई जाए जिसमें एक प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए।
अंचल कार्यालय के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे अतिक्रमण वाद में अंचलाधिकारी मोतिहारी के मनमानी एवं पक्षपात करने संबंधी मामले की जांच कराकर उनपर कारवाई की जाए । संवेदक, राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन और अंचलाधिकारी के द्वारा छठ पूजा सिर्साेप्ता को तोड़कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है इसलिए इनलोगो के विरुद्ध सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर कारवाई की जाए आदि प्रमुख है।
अब देखना है जिला प्रशासन का कुंभकर्णी निंद्रा कब खुलता है कब मोतिहारी CO पर नियमानुसार कारवाई होता है।
वही अनशन स्थल पर जगरनाथ प्रसाद समिति, शंकर दास सरपंच, नंदू प्रसाद पूर्व उप मुखिया, डॉ तबरेज, महेश बैठा, धड़खन पासवान, अशोक कुमार पासवान, उपेन्द्र कुमार, सुभाष कुमार,अदालत पासवान, सीता देवी मुखिया, मदन साह, सहित अन्य उपस्थित थे।
