मोतिहारी के रामविनय व विमला मिश्रा के पुत्र अभिषेक रंजन ने नॉर्वे से फिजिक्स में पीएचडी हासिल कर बढ़ाया देश व मोतिहारी का मान

Live News 24x7
2 Min Read

Live News 24×7 के लिए मोतिहारी से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट।

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी जिले के रूपहरा गांव के अभिषेक रंजन ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अभिषेक ने नॉर्वे की प्रतिष्ठित आर्कटिक यूनिवर्सिटी, ट्रोमसो से फिजिक्स में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। उनकी यह उपलब्धि 21 मई, 2025 को अल्ट्रासाउंड और फोटोअकूस्टिक रिसर्च के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट शोध के लिए प्रदान की गई।

अभिषेक के पिता राम विनय मिश्रा, जो मोतिहारी में डेप्युटी चीफ, लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के पद पर कार्यरत हैं, और उनकी माता श्रीमती बिमला मिश्रा, जो एक समर्पित समाज सेविका हैं, ने उनके इस सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अभिषेक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मोतिहारी से पूरी की और इसके बाद केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। वर्ष 2019 में उन्हें नॉर्वे सरकार की ओर से पीएचडी के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की गई, जिसने उनके शोध कार्य को नई दिशा दी।

विदित हो कि इससे पहले अभिषेक ने अपनी प्रतिभा का परचम अंतरराष्ट्रीय मंच पर लहराया है। वर्ष 2015, 2016 और 2017 में उन्होंने फिनलैंड की आल्टो यूनिवर्सिटी में इंफ्रारेड इमेजिंग, टेम्पेरे यूनिवर्सिटी में नॉन-लीनियर ऑप्टिक्स, और ऑस्ट्रेलिया के ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ क्वांटम ऑप्टिक्स में स्कॉलरशिप के साथ शोध कार्य किया।

इसके अलावा, उन्होंने यूरोप की एक यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप प्राप्त कर वहां भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। इन सभी उपलब्धियों के जरिए अभिषेक ने वैश्विक मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया है।

अपनी इस उपलब्धि पर अभिषेक ने कहा, “कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। मेरे माता-पिता, शिक्षकों और शुभचिंतकों का सहयोग मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।” उनकी यह उपलब्धि न केवल बिहार के लिए बल्कि पूरे भारत के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

623
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *