BSNL ने उतारा पैसा वसूल बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान, 300 दिनों तक कॉलिंग-SMS मिलेगा सबकुछ

admin
1 Min Read

इस बीएसएनएल रीचार्ज प्लान के साथ कंपनी हर महीने आपको 75 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर करेगी. इस प्लान की सबसे खास बात है इस पैक की वैलिडिटी, यूजर्स को ये प्लान 300 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ मिलेगा. डेटा के अलावा इस प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस ऑफर कर रही है.

हर महीने मिलने वाले 75 जीबी डेटा कोटा को यूज करने के बाद स्पीड कम होकर 40Kbps कर दी जाएगी. एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ पहले 60 दिनों तक ही डेटा की सुविधा मिलेगी, इसके बाद अगर आपको डेटा की जरूरत है तो आपको अलग से डेटा वाउचर खरीदना होगा.

ये एक काफी दिलचस्प डेटा प्लान है जिसे AzadiKaAmritMahotsavPV_2022 के मौके पर लाया गया है, लेकिन ये ऑफर केवल 31 अगस्त 2022 तक है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इसी महीने यानी अगस्त में ही रीचार्ज करना होगा.

181
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *