मोतिहारी : देवरहा बाबा आश्रम एवं सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान द्वारा विगत तीन वर्षों से लगातार प्रत्येक शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर मे मुफ्त भोजन वितरण किया जा रहा है।अन्नपूर्णा भोजन वितरण कार्यक्रम मे शनिवार एक फरवरी के भोजन वितरण मे मुख्य रूप से विनोद जालान,राजेंद्र जालान एवं अन्य सदस्य थे।भोजन वितरण के चौथे वर्ष मे प्रवेश करने पर बिनोद जालान ने बताया कि जीवन यापन के लिये धन कमाया जाता है लेकिन जरूरतमंदो की सेवा मे जो सुख और आनंद की अनुभूति है वह अन्यत्र नही।हमलोगो ने जब यह सेवा आरंभ की तो सोचा नही था कि चौथे वर्ष मे सेवा प्रवेश करेगी लेकिन सभी का प्यार, स्नेह, आशीर्वाद और जरूरत ने हम सब को सेवा के लिये लगातार प्रेरित किया।राजेंद्र जालान ने बताया कि यह सेवा भविष्य मे भी जारी रहेगा, कहा कि विनय शर्मा, राम भजन और बनवारी टीबरेवाल के साथ अन्य कई लोग लगातार सेवा सहयोग दे रहे है और अविनाशी पुण्य कमा रहे है।
