महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे भंडारे में राख डालने वाले इंस्पेक्टर को संस्पेंड कर दिया गया है। गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर किया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने वीडियो शेयर कर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद राख डालने वाले सोरांव थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी को सस्पेंड किया गया।
आपको बता दे कि मौनी अमावस्या के दिन प्रतापगढ़-प्रयागराज मार्ग पर भीषण जाम लगा था। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक चतुरी गांव में मीना पटेल अस्पताल के सामने ग्रामीणों ने भंडारा लगाया था। गांव वालों ने बताया कि स्नान के बाद लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार सुबह से ही सड़क किनारे प्रसाद बनाने का काम शुरू किया गया।
उधर, पुलिस ने इसे हटाने का कहा, लेकिन भंडारा बन रहा था, इसलिए हटाने में देरी हो रही थी। इतने में पुलिस ने भंडारे के खाने में राख डाल दी। वीडियो सामने आने के बाद अफसर हरकत में आए। वीडियो में दिख रहा है कि सोरांव थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी ने पूड़ी छानने वाले बड़े छन्ने में राख भरकर भंडारे के प्रसाद में डाल दिया और गुस्साते हुए वहां से चले गए। पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया- विभागीय जांच के बाद नए प्रभारी के आने तक चार्ज कार्यवाहक एसएचओ के पास रहेगा।
