एस गुप्ता : मोतिहारी।
पुलिस केन्द्र मोतिहारी के जवानों के बीच लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी के द्वारा 40 जैकेट व 60 कंबल का वितरण किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के साथ युवा समाजसेवी विशाल जायसवाल ने सामग्री वितरित करते हुए कहा की कोरोना व अन्य मौके पर ईश्वर के कृपा से लोगों की सहायता में हमेशा तत्पर है आगे भी सेवा करते रहेंगे।मौके पर जानकारी देते हुए क्लब के प्रेसीडेंट त्रिलोक कुमार अधिवक्ता ने बताया कि सर्दी में पुलिस जवानों को ड्यूटी करना होता है। क्लब के द्वारा समय समय पर हरेक क्षेत्र के लोगों को कंबल का वितरण किया जाता है। आगे भी इस प्रकार लोगों की मदद के लिए क्लब तत्पर रहेगी। एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा इस वितरण समारोह में सहभागिता निभाई। मौके पर आई चेयरमैन डॉ. के आलम, लायंस विशाल जायसवाल, रवि जायसवाल, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. कमलेश कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार आर्य आदि उपस्थित थे।
66