सीतामढ़ी। अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी,भीबीडी नियंत्रण, डॉ अशोक कुमार के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य समन्वयक, डा राजेश पाण्डेय एवं सीतामढ़ी के जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी, डॉ रवीन्द्र कुमार यादव की टीम ने कालाजार नियंत्रणार्थ चलाये जा रहे “घर घर कालाजार खोज” कार्यक्रम का नानपुर एवं पुपरी प्रखंड मे पर्यवेक्षण किया। नानपुर के सीरकपुर तथा पुपरी के आवापुर मे कार्यरत टीम के कार्यो को देखा और कालाजार उपचारित लोगों से बातचीत की। टीम के कार्य को अच्छा बताया तथा सराहना की। प्रचार प्रसार तथा आशा के कार्य को दिशा-निर्देश के अनुरूप पाया।
53