अशोक वर्मा
चंपारण ब्यूरो प्रमुख : अरेराज : महंत शिवशंकर गिरि महाविद्यालय में 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.द्वारा संचालित 13 वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आज पी.टी. के अंतर्गत अग्निवीर के मानकों के अनुसार कैडेटों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इसके पश्चात ड्रील के अंतर्गत खड़े खड़े सैल्यूट करने का तरीका कैडेटों को बतलाया गया।आज हथियार प्रशिक्षण के अंतर्गत कैडेटों को 05.56 एम. एम. एंसास राइफल से वाकीफियत कराने के लिए कैडेटों को इसे खोलने और जोड़ने का तरीका बतलाया गया।इस कक्षा को हवलदार उलझन थापा,हवलदार कैलाश,हवलदार याद,हवलदार माणिक,हवलदार मनीष और हवलदार सागर ने संयुक्त रूप से संचालित किया।आज एन.सी.सी.पदाधिकारी लेफ्टिनेंट नरेंद्र सिंह ने कैडेटों को लीडरशिप के गुण विषय पर व्याख्यान दिया।सांस्कृतिक संध्या और गेम्स क्लासेस के साथ आज का प्रशिक्षण हुआ।कैंप रूटीन और कैंप के सुचारू संचालन का कार्य निर्वहन कैंप कमांडेंट सह समादेशी पदाधिकारी,25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.कर्नल प्रदीप कुमार सिंह(सेना मेडल)बखूबी कर रहे हैं।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कैप्टन (डॉ.)अरुण कुमार ने दी है।