मझौलिया सदर इंस्पेक्टर कार्यालय बेतिया में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत इलाज के दौरान गुरुवार की देर संध्या हो गई। होमगार्ड के जवान जो मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला पंचायत के भगडवा गांव निवासी 55 वर्षीय पहलाद दास है।जो सदर पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पद स्थापित थे। 1दिसम्बर को ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ कमाण्डों अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुक्रवार के सुबह शव पहुंचते ही चिख चीत्कार मच गई। पत्नी संगीता देवी, पुत्र मुकेश कुमार, विकास कुमार और राजेश कुमार का एवं उनकी बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्र एवं दो पुत्री है।सभी विवाहित हैं। मृतक का अंत्येष्टि गांव के बगल स्थित भगडवा सरेह में किया गया। मुख अग्नि बड़े पुत्र मुकेश कुमार ने दी।
26