बिहार आ रहे है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, योजनाओं को देंगे हरी झंडी

4 Min Read
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार के बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 जनवरी को संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है। प्रशासन के साथ बीजेपी भी पार्टी स्तर पर तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शहर के बड़ा रमना मैदान में होना है।  शनिवार को प्रशासन की टीम के साथ भाजपा सांसद संयज जायसवाल ने हवाई अड्डा मैदान से लेकर कार्यक्रम स्थल रमना मैदान का निरीक्षण किया।

पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेतिया के कार्यक्रम में कई योजनाओं को हरी झंड़ी देंगे। उनकी सभा को लेकर बड़ा रमना के मैदान का निरीक्षण किया गया है। वहां से प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उदघाटन करेंगे। इस दौरान एनएच 28 बी को जोड़नेवाली रामगढ़वा, सुगौली एवं मोतिहारी आरओबी का उदघाटन, सुगौली सेमरा में स्थापित इंडियन ऑयल कारपोरेशन में उन्नयन कार्य की शुरुआत, बेतिया दीघा एनएच कार्य का शुभारंभ, बेतिया पखनाहा तमकुही एनएच 727 का कार्य भी शामिल है। इसके साथ हीं वे रैली को भी संबोधित करेंगे। यह प्रधानमंत्री की लोकसभा चुनाव अभियान के शुरुआत की रैली मानी जा रही है।

पीएम के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के डीआरएम भी  बेतिया पहुंचे। विशेष ट्रेन से आने के बाद डीआरएम विनय श्रीवास्तव, एडीआरएम डी के सिंह समाहरणालय पहुंचे। वहां जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी के साथ समीक्षा वार्ता हुई। वहां से जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ डीआरएम पहले हवाई अड्डा परिसर पहुंचे। उसके बाद पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल के साथ नगर के बड़ा रमना मैदान का निरीक्षण किया।

सांसद संजय  जायसवाल ने बताया कि पीएम के संभावित आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने भी संभावित कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण की बात कही। हालांकि अधिकारियों ने कार्यक्रम की तिथि को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। उसके बाद सांसद समेत सभी अधिकारी देर शाम में सर्किट हाउस पहुंचे और पीएम के आगमन को लेकर बैठक की।

इधर प्रधानमंत्री के संभावित आगमन को लेकर केंद्र प्रायोजित योजनाओं की सूची बनाने का काम जिला प्रशासन ने आरंभ कर दिया है। इसमें रेलवे के आरओबी, राष्ट्रीय उच्च पथ समेत सुगौली के गैस परियोजना समेत अन्य कई योजनाएं शामिल है। इधर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी संभावित आगमन को लेकर बैठक शुरू कर दी है। भाजपा के पश्चिम चंपारण के जिलाध्यक्ष रुपक लाल श्रीवास्तव ने बैठक को लेकर सभी विधायकों व  पदाधिकारियों को बुलाया है।

दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में जनवरी और फरवरी महीने में बीजेपी  रैलियां करने वाली है जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे बड़े नेता शामिल होंगे। बिहार भाजपा की कोशिश है कि तीन से चार रैलियां पीएम मोदी की कराई जाए। इन रैलियों की सफलता के लिए बीजेपी ने पूरे बिहार को दस क्लस्टर में बांटा है और सभी क्लस्टर के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक छह से आठ रैलियां फरवरी माह में होने वाली हैं।

22
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *