अशोक वर्मा
मोतिहारी/वैशाली : विश्व परिवर्तन की बेला और,नवयुग की ओर तेजी से बढते ब्रह्मा वत्सो को मंजिल तक पहूंचाने के निमित्त आठ एकड मे तैयार हो रहे ब्रह्माकुमारी शांति शक्ति सरोवर का परिसर नव वर्ष पर परमात्मा के विशेष वरदान से महक उठेगा।नव वर्ष के स्वागत हेतु विहार के कोने कोने से वहां आने वाले शक्ति स्वरूपा बहनो और भाईयों की योग शक्ति के प्रतिकंपन से वह स्थल अब और विशेष उर्जीत और शक्तिशाली होगी।
इस शक्ति स्थल को ब्रह्माकुमारी की अंतरराष्ट्रीय मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी का विशेष वरदान प्राप्त है। इस रिट्रीट सेंटर का शिलान्यास 2018 में दादी जानकी जी ने किया था जिस कार्यक्रम मे विहार भर से ब्रह्मा वत्स शामिल हुये थे। शिलान्यास के साथ ही बिहार के इस आश्रय स्थल बनने वाले शक्ति स्थल का निर्माण कार्य आरंभ हुआ जो लगातार 6 वर्षो से चल रहा है। ब्रह्माकुमारी विहार झारखंड प्रभारी राजयोगिनी बीके रानी दीदी को लोटिया, अक्षत और सुपारी देकर दादी जानकी जी ने इस शक्ति स्थल निर्माण कराने के निमित उनको बनाया है।ब्रह्मा बाबा से साकार पालना लेनेवाली राजयोगिनी बीके रानी दीदी के योग के पावरफुल वायव्रेशन से यह शक्ति स्थल तेजी से बन रहा है।आनेवाले दिनो मे यह रिट्रीट सेंटर विहार के आधुनिक दर्शनीय स्थलो मे महत्वपूर्ण स्थान बना लेगा ।
संस्था मे समर्पित अथक सेवाधारी सीए बीके प्रफुल्ल भाई ने बताया कि आठ एकड क्षेत्रफल मे बन रहा यह रिट्रीट सेंटर अद्भुत होगा।मेडिटेशन हाल,बाबा का कमरा,अस्पताल,म्यूजियम,ट्रांसपो र्ट के अलांवा संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा संचालित सभी 20 प्रभाग यहां से भी संचालित होंगे।विहार मे यह सेंटर आध्यात्मिक सशक्तिकरण का मुख्य केंद्र होगा।
नये वर्ष का स्वागत वास्तव मे नवयुग की ओर तेजी से बढते कदम की गति की चेकिंग भी है।दुनिया मे हाहाकार आरंभ है और बाबा के बच्चों का जयजयकार का समय आ गया है।
ऐसे दौर मे इस शक्ति स्थल का महत्व काफी बढ जाता है। 1 जनवरी को ब्रह्माकुमारीज शांति शक्ति सरोवर रिट्रीट सेंटर, फरिस्ता स्वरुप स्वेत वस्त्रधारी बहन और भाईयों की उपस्थिति से गुलजार होगा।योग की शक्ति की धारा प्रवाहित होगी।बाबा की शुक्ष्म क्षत्रछाया मे सभी ब्रह्मा वत्स नवयुग की समीपता और नव वर्ष के स्वागत मे मगन होंगे।राजयोगिनी बीके रानी दीदी जीऔर वरिष्ठ बहनो भाईयों की शक्तिशाली दृष्टि से सभी की स्थिति और श्रेष्ठ बनेगी।
35