बाल दुर्व्यवहार तथा साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Live News 24x7
2 Min Read
मुजफ्फरपुर। अमर त्रिशला सेवा आश्रम के तत्वाधान में 19 नवंबर 2024 को बाल दुर्व्यवहार तथा साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आकांक्षी प्रखंड मुशहरी अंतर्गत डुमरी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी ईस्ट विद्यालय मुजफ्फरपुर में किया गया। जिसमें उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षक एवं कुल 175 बच्चे, तथा जन प्रतिनिधि जैसे आंगनवाड़ी वर्कर वार्ड मेंबर मुखिया आदि उपस्थित थे जिसमें अमर त्रिशला सेवा आश्रम की पूरी टीम तथा पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री नसीरूल होदा भी शामिल थे, जिन्होंने साइबर क्राइम पे अपना महत्वपूर्ण पक्ष रखा एवं साथ ही विद्यालय अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को प्रत्येक बुधवार को आयरन की गुलाबी गोली एवं कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को प्रत्येक बुधवार को आयरन की नीली गोली माध्यम भोजन के बाद सेवन करने एवं इसके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही नवजात बच्चों को निमोनिया से बचाओ हेतु सामाजिक स्तर पे जन जागरुक करने पे बल दिया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अमर त्रिशला सेवा आश्रम के कार्यकर्ता प्रमोद कुमार ने बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मोबाइल का उपयोग करने से बहुत तरह का नुकसान होता है जिससे बच्चों का ऑनलाइन शोषण तथा ऑनलाइन वीडियो बनाए जाते हैं। वहीं प्रमोद जी प्रमोद जी के बातों से सहमत होकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अमरनाथ जाने भी इनकी बातों का समर्थन किया कार्यक्रम में शामिल जन्म प्रतिनिधियों ने भी इस बात की सहमति दी कि आप लोग जो काम कर रहे हैं वह बहुत ही अच्छा है और इसके बारे में हम भी अपने समाज में इसकी चर्चा करेंगे और लोगों को बताएंगे। बच्चों के साथ लोकल मार्केट में रैली निकाली गई और बच्चों ने अपने-अपने हाथों में तख्ती लिए लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जोड़ आवाज में नारा लगाते रहे अंत में अत्सा के अध्यक्ष एमजी खान ने विद्यालय प्रबंधन से सहमति लेकर कार्यक्रम का समापन किया।
66
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *