आईपीएस ने भगत सिंह जयंती इंकलाबी युवा दिवस के रूप में मनाया

Live News 24x7
4 Min Read
बलिया। नौजवानों के नाम भगत सिंह का संदेश जन-जन तक पहॅुचाने का संकल्प लेकर 28 सितम्बर इंकलाबी भगत सिंह जी की जयन्ती इंकलाबी युवा दिवस के रूप में इंडियन पीपुल्स सर्विसेज(आईपीएस) द्वारा चन्द्रशेखर उद्यान कलेक्ट्रेट में भगत सिंह के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित कर भगत सिंह की इंकलाबी विचारधारा जिन्दाबाद के जोरदार नारे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सन्तोष कुमार गुप्ता ने कहा कि इंकलाबी भगत सिंह की इंकलाबी विचारधारा आज के दौर में और भी ज्यादा प्रासंगिक है जिसे आत्मसात करने की आवश्यकता है। एडवोकेट बलवंत यादव ने कहा कि देश में केन्द्रीय इंकलाबी भगत सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना कर उनके लेखों, विचारों व उनके जेल डायरी को शैक्षणिक पाठ्य पुस्तकों में शामिल कर शोध कार्य प्रारम्भ किये जाने की आवश्यक है। भूतपूर्व सैनिक हर्ष नारायन ठाकुर ने कहा कि भगत सिंह के इंकलाबी विचार को छात्र नौजवानों, मजदूर किसानों ने पहुॅचाकर भारत को पूॅजीवादी राष्ट्रवाद से मुक्ती दिलाकर समाजवादी राष्ट्रवार की तरफ ले जाने आवश्यकता है। गोंगपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एडवोकेट अशोक कुमार गोंड ने कहा कि भगत सिंह ने कहा था कि इंकलाब की तलवार विचारों की शान पर तेज होती है इसका आशय यह है कि देश में अध्ययन आन्दोलन को तेज करने की आवश्यकता। अध्ययन के प्रति भगत सिंह की रूचि किस हद तक थी कि इसका पता उनकी जेल डायरी व पुस्तकालय से मंगायी गयी पुस्तकों की सूची से लगता है। इंडियन पीपुल्स सर्विसेज(आईपीएस) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना ने अपने सम्बोधन में कहा कि इंकलाबी भगत सिंह अखण्ड भारत के सबसे युवा समस्त भारतवासियों के हृदय में वास करने वाले महान इंकलाबी क्रांतिवीर है। भगत सिंह जी के समाजवादी, राष्ट्रवादी विचारधारा पर चलकर ही अखण्ड भारत का कल्याण संभव है और हमारा महान देश भारत दुनिया के महानतम देशों की अग्रिम पक्ति में खड़ा दिखाई देगा। आज देश के जो हालात है ऐसी स्थिति में भगत सिंह जी की विचारधारा की प्रासंगिकता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आईपीएस के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह ने कहा कि यदि भगत सिंह देश को स्वतंत्रता मिलने तक जीवित रहते तो निश्चित ही देश के टुकड़े नहीं होते और हमारा महान देश भारत  अखण्ड भारत ही रहता। क्योंकि भगत सिंह को मानने वाले अखण्ड भारत के हर हिस्से के लोग है। आगे कहा कि इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त-रोजगार युक्त भारत का निर्माण करना और वह भगत सिंह के इंकलाबी विचारधारा से ही सम्भव है। इस दौरान प्रमुख रूप से  संजय गांेड, सुरेश शाह, हर्ष नारायन ठाकुर, बलवंत यादव, बच्चा लाल गोंड, सूचित गोंड, श्रीमती नैना देवी, सोनू, अरविन्द कुमार गोंड, रामकुमार, भरत गोंड, हरिशंकर गोंड, कन्हैया गोंड, गोपाल जी, धीरज गोंड, शिवशंकर खरवार, रामसेवक खरवार, विक्की कुमार, संजय ठाकुर, गोविन्द माली, बड़क ठाकुर, पूर्व छात्र संघ महामंत्री रंजीत निहाल, अजय गुप्ता, छात्रनेता प्रवीण सिंह उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किये।
52
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *