- 10 फ़रवरी से होगी सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत
- सभी 27 प्रखंड के रैंडम एवं सेंटिनल साइटों पर होगा नाइट ब्लड सर्वे – डॉ शर्मा
मोतिहारी। फाइलेरिया नियंत्रनार्थ पूर्वी चम्पारण जिला अन्तर्गत सभी 27 प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे का आयोजन होना है। नाइट ब्लड सर्वे के सफल संचालन को लेकर सदर अस्पताल मोतिहारी स्थित जीएनएम कॉलेज में डीभीबीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा के अध्यक्षता में फाइलेरिया प्रसार दर के खोज को लेकर एलटी, सीएचओ, जीएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण कराया गया। उन्होंने बताया की यह प्रशिक्षण 12 और 13 दिसम्बर तक आयोजित है जिसमें उपस्थित लैब टेक्नीशियन को रक्त के नमूनों की जांच के तरीकों और स्लाइड के बनाने, रख रखाव, व उसकी स्वच्छता के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जांच के लिए लोगों के रक्त का सैंपल रात में 8:30 बजे के बाद और 12 बजे से पहले लिया जाएगा। इस दौरान आशा, आंगनबाड़ी सेविका, के साथ रोगी हितधारक मंच के सदस्यगण व अन्य स्वास्थ्यकर्मी लोगों को नाइट ब्लड सर्वे में आकर रक्त की जाँच करवाने के लिए जागरूक कर रहें है। इस कार्य में जनप्रतिनिधि व स्कुल के शिक्षक भी सहयोग करेंगे।
भीडीसीओ सत्य नारायण उरांव, धर्मेंद्र कुमार ने बताया की सभी प्रखंडो के 28 इकाइयों पर रैंडम व सेंटिनल साइटों पर नाइट ब्लड सर्वे कराया जाएगा।जहाँ प्रत्येक साइट पर कम से कम 300 लोगों का सैंपल लिया जाएगा। ताकि फाइलेरिया के प्रसार दर का पता लगाया जा सके।
सीएस डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जागरूकता फैलाकर ही फाइलेरिया के प्रसार दर पर रोक संभव है। बता दें कि फाइलेरिया हाथीपाँव से ग्रस्त होने पर व्यक्ति का जीवन अपंग की तरह हो जाता है। फाइलेरिया का इलाज सम्भव नहीं है। इससे बचने के लिए समय पर जाँच कराकर इसके परजीवी की पहचान करना जरूरी होता है। उन्होंने बताया की 10 फ़रवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की जाएगी।
मौके पर भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार, सत्य नारायण उरांव, राकेश कुमार, गौतम कुमार, सीफार के सिद्धांत कुमार, चंद्रभानु सिंह, पिरामल से धीरेन्द्र कु, पप्पू कु, धीरज कुमार व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
9