गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक के पास नोनिया टोली में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। दोनों पक्ष से करीब 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
सभी जख्मियों का इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है। जख्मियों में दशरथ साह की पत्नी सीता देवी, बेटा अंकित कुमार, सूरज कुमार, बेटी अंजली कुमारी और खुशबू कुमारी के अलावा दूसरे पक्ष से दरोगा साह का बेटा रानू साह, शिव बालक साह का बेटा दरोगा साह, दरोगा साह के बेटा मनोहर साह, टुनटुन साह शामिल है।
जख्मी सीता देवी ने बताया कि पिता द्वारा उसके नाम से सालो पहले जमीन लिखी थी। उस पर जख्मी महिला सीता देवी समेत उसका पूरा परिवार काफी वर्षों से रहकर जीवन यापन कर रहा है। यह बात को जख्मी सीता देवी के भाई दरोगा साह को नागवार गुजरने लगी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। कई बार घर खाली करने और जमीन छोड़ने की धमकी देते हैं।
बुधवार को घर में स्नान करने के दौरान आरोपियों के घर के छत से कुछ लोग देख रहे थे। इसका विरोध किया गया। विरोध के बाद आरोपियों द्वारा छत से ईंट पत्थर चलने लगे। कई लोगों को चोट लग गई।आरोपियों द्वारा घर में घुस कर मारपीट की जाने लगी।
घटना में पांच लोग जख्मी हैं। इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे पक्ष के जख्मी दरोगा साह ने बताया कि मेरी बहन गलत कागजात तैयार करवा कर हम लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा कर रही है। उन्होंने बताया कि मेरा घर ऊंचा है, जिसके कारण अचानक नजर पड़ जाती है। इन बातों पर विवाद हुआ और मारपीट की गई। इस मारपीट में हम पांच लोग जख्मी हो गए।
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आज भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। सभी जख्मियों को इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है।
13