मधुबनी के बाबूबरही थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात युवक दुकान बंद कर अपने गांव से ससुराल की ओर जा रहा था। अमोला गाछी के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और पोल से जा टकराई जिसमें युवक की मौत हो गई।
पोल से टकराने के बाद युवक सड़क के किनारे गिरा। वहीं बाबूबरही थाना की गश्ती टीम उस रास्ते से होते हुए गुजर रही थी। पुलिसकर्मी ने सड़क के किनारे बाइक और युवक को देखा जिसके बाद घायल अवस्था में उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर ने घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, सदर अस्पताल लाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी बाबूबरही थाना की पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को दी, जिसके बाद सभी सदर अस्पताल पहुंच गए।
स्थानीय पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक की पहचान दुर्गेश कुमार मंडल ( 27) के रूप में हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। दो छोटे-छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
32