बिहार : सरकारी स्कूल की सीढ़ी गिरीने से चार बच्चे दबकर हुए घायल

2 Min Read

नालंदा में बुधवार को एक प्राथमिक स्कूल की सीढ़ी भरभरा कर गिर गई। इस घटना में 4 स्कूली बच्चे घायल हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। जिसके बाद घायल बच्चों को इलाज के लिए रहूई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामला जिले के रहूई प्रखंड अंतर्गत सोनसिकरा गांव का है।

घायल बच्चों में सोनसिकरा गांव निवासी मंटू पासवान का पुत्र बलबीर कुमार, भूषण यादव की पुत्री अंशु कुमारी, सूबेलाल चौहान की पुत्री सुंदरी कुमारी, दिनेश चौहान की पुत्री अमृता कुमारी है।

स्कूल की सीढ़ी गिरने की सूचना जैसे ही प्रखंड के अधिकारियों को लगी, इसके बाद मौके पर रहूई प्रखण्ड के बीडीओ, सीओ, बीईओ सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए।

दरअसल प्राथमिक स्कूल में कुल 4 कमरे बने हुए हैं। नीचे दो कमरे हैं जबकि फर्स्ट फ्लोर पर भी दो कमरे है। नीचे दो कमरों में मध्यान भोजन को लेकर सामान रखा हुआ तो वहीं बच्चों की पढ़ाई फर्स्ट फ्लोर पर होती है। बच्चे सीढ़ियों से ऊपर अपनी कक्षा में जा रहे थे। तभी अचानक से सीढ़ी भरभरा कर नीचे गिर गई। जिसके कारण 4 बच्चे घायल हो गए। स्कूल में कुल 4 शिक्षक पदस्थापित हैं और 100 बच्चों का लगभग में नामांकन है।

वहीं ग्रामीण सुनैना देवी ने बताया कि स्कूल के जर्जर होने की सूचना कई बार विद्यालय के प्रिंसिपल और अन्य पदाधिकारियों को दी गई। बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। उन्होंने कहा कि जर्जर भवन के जगह नए स्कूल भवन का निर्माण कराया जाए।

रहूई प्रखंड की बीईओ कुमारी उषा ने बताया कि बाढ़ आने के कारण स्कूल की स्थिति खराब हो गई है। वरीय अधिकारियों को स्कूल की स्तिथि के बारे में सूचना दे दी गई है। सभी बच्चों को इलाज के लिए रहूई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

21
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *