सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित मतगणना कार्य में नियुक्त अन्य पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर 4 जून को निर्धारित मतगणना को स्वच्छ पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर 03-पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं 04-शिवहर संसदीय क्षेत्र के विधानसभाओं के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित सभी असिस्टेंट सहायक निर्वाची पदाधिकारियों  को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में पूर्वी चंपारण समाहरणालय परिसर मोतिहारी स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण एक सत्र में 10:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 अपराह्न तक दिया गया।
     प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग से मतगणना के लिए प्राप्त गाइडलाइन के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं इसका अक्षरश: अनुपालन करने की बात कही गई।
    इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना विधानसभा वार कराई जाएगी। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए  मतगणना कक्ष में 14 टेबल लगाए गए हैं। यहां मतगणना सहायक एवं मतगणना सुपरवाइजर मतों की गिनती करेंगे और नियमानुसार प्रपत्रों में अंकित करेंगे। यह सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ किए जाएंगे। पोस्टल बैलेट के मतों की गणना के विषय में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
    जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी संयम और धैर्य के साथ सावधानी पूर्वक मतगणना को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में नियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी पूर्ण सहयोग करेंगे।
99
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *