अशोक वर्मा
मोतिहारी : माननीय प्रधानमंत्री जी को एहसास हो गया है कि वे बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कराने में फेल हो गए हैं इसलिए पूर्व उप मुख्यमंत्री माननीय तेजस्वी यादव को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। जेल भेजने की धमकी पर तीब्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता जगदीश विद्रोही ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें अब स्वीकार करने से इंकार कर दीं है। इसलिए बौखलाहट में सब को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।कहा कि यह बिहार है और बिहारी तो जुमलों का विरोध तो करेगा ही। वोट से हार रहे हैं तो घबराहट राग निकल रही है।
118