अशोक वर्मा
मोतिहारी : अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के मदेनजर पतंजलि ने नगर के मध्य अवस्थित नवयुवक पुस्तकालय के सभा भवन में योग शिविर का शुभारंभ किया। जिला प्रभारी किरण बहन के नेतृत्व में आयोजित काफी लोगों ने शिविर मे भाग लिया। मोतिहारीअनुमंडल महिला प्रभारी बहन शोभा के द्वारा योग के गुढ्य रहस्य को समझाते हुए योग कराया गया।
योग के साथ इसके महत्व तथा अलग अलग शारिरिक बीमारी के लिए अलग अलग योग सिखाया गया।
127