अशोक वर्मा
मोतिहारी : लंग कैंसर पर काम करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी संस्था IASLC ( International Association For The Study Of Lung Cancer) ने वर्षों तक देश के जाने-माने पत्रकार हरिवंश के साथ प्रभात खबर दैनिक अखबार में साथ काम किये प्रतिभाशाली पत्रकार रविप्रकाश को इस साल के प्रतिष्ठित Patient Advocacy Educational Award के लिए चुना है. सितंबर में San Diego में होने वाले World Confrence On Lung Cancer (WCLC) -24 में रवि को यह पुरस्कार मिलेगा. गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से चौथी स्टेज के लंग्स कैंसर से रवि प्रकाश जूझ रहे हैं और अपने विल पावर से फिलहाल कैंसर को मात दिए हुए हैं ।विश्व में अपने आप का यह अजूबा केस हैं जो चौथी स्टेज में इलाज में रहते हुए सामान्य जीवन जी रहे हैं और बीबीसी के लिए काम कर रहे हैं । जिले के घोड़ासहन निवासी रवि प्रकाश ने हिंदुस्तान अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की थी लेकिन विलक्षण प्रतिभा के धनी रवि प्रकाश दिनों दिन आगे बढ़ते गए। ये झारखंड प्रभात खबर के संपादक रह चुके हैं । अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन होने पर सांसद हरिवंश ने रवि की मीडिया सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि रवि ने कैसर को भी हराया है।मै शीघ्र बिल्कुल ठीक होने की शुभकामना देता हू और सम्मान के लिए चयनित होने पर बधाई देता हू।मिडिया जगत के लोगों के अलावा अन्य बुद्धिजीवियो में काफी प्रसन्नता है । रविप्रकाश लाखों कैंसर मरीज के लिए प्रेरणा है।बधाई देने वालों में वरिष्ठ रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर, अभय अनंत, एके वर्मा ,सच्चिदानंद सत्यार्थी, इम्तियाज अहमद, इंतजाररूल अहमद, अंजनी अशेष , शंभू नाथ झा, मुक्तिनाथ ,प्रोफेसर ध्रुव प्रसाद,आदि है।