अशोक वर्मा
(मुजफ्फरपुर )भवानी नगर : भगवानपुर के भवानी नगर में संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य सामूहिक योग का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीरा ने संबोधित करते हुए कहा कि जन्म मरण के चक्कर में आने से आत्मा कमजोर हो गई है । आत्मा को अगर सशक्त कर दिया जाए तो काफी समस्याएं स्वता ही समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत का प्र सहज राजयोग विधि अति प्राचीन है पर 5 हजार वर्ष के अंतराल पर जब दुनिया पतीत हो जाती है तो परमपिता परमात्मा भारत की भूमि पर अवतरित होकर राजयोग का अभ्यास करा कर आत्मा को पवित्र एवं सशक्त करते हैं ।इस अभ्यास से न सिर्फ शरीर मजबूत होती है बल्कि आत्मा भी सशक्त होती है। उन्होंने कहा कि वैसे तो विश्व भर में फैले सभी सेवा केंद्रो में राजयोग का नियमित अभ्यास होता है लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है इसलिए भव्य आयोजन किया गया। योग में सेवा केंद्र के नियमित बीके भाई बहनों के अलावा अन्य लोगों की भी भागीदारी रही।