बेतिया : मझौलिया प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सूक्ता मुखी विकास कार्यों, एवं व्यवहार से असंतुष्ट पंचायत समिति के सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख को अविश्वास प्रस्ताव लगाने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन देने वाले समिति सदस्यों में निर्मला देवी, प्रतिमा देवी, सरिता देवी,रिंकी सिंह,पूर्णिमा देवी,रबीना खातून ,कुलसुम जहां ,अरविंद कुमार, संजय प्रसाद सिंह, रवि देवी, रामनाथी देवी ,सविता देवी, गायत्री देवी ,सोनमती देवी आदि ने बताया कि प्रखंड प्रमुख के भेदभाव करने से पंचायत का विकास बाधित हो गई है। जिससे लोगों की समस्याओं का निदान नहीं की जा रही है। दो माह से पंचायत समिति सदस्यों की बैठक भी नहीं बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रखंड प्रमुख कार्यालय में नियमित रूप से नहीं आती है। समिति सदस्यों को मान सम्मान भी नहीं मिल रही है।प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने बताया कि आवेदन के आलोक में पंचायती राज अधिनियम धारा 44 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
27