प्रयास जूविनाइल एड सेंटर ने किया मानव तस्करी रोधी समन्वयक समिति की बैठक

3 Min Read
अशोक वर्मा
भारत नेपाल सीमा रक्सौल :  एसएसबी 47 बटालियन पंटोका रक्सौल मानव तस्करी रोधी इकाई कार्यालय में समन्वक बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार के साथ किया गया जिसका आयोजक प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की परियोजना न्याय तक पहुच, तथा मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया, एवम न्याय परियोजना डंकन अस्पताल रक्सौल द्वारा किया गया। जिसका उदेश्य मानव व्यापार, बाल विवाह, बाल यौन शौषण, बाल मजदूरी, बाल श्रम, इन सभी मुद्दों पर चर्चा किया गया एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार द्वारा कहा गया कि ये सभी मुद्दा चिंता जनक का विषय ट्रैफिकिंग से सम्बन्धित किसी प्रकार की दिक्कतें आती है तो तुंरत हमे सूचित करें और खास कर ऑर्केस्ट्रा में नित्य कराने के नाम पर नाबालिग लड़कियों को दूसरे राज्य से लाकर उनको शौषण किया जा रहा हैं हमारे कार्य क्षेत्र में एसी जानकारी आप सभी को मिल रही हैं तो तत्काल हमें सूचित करें ताकि तुरन्त आगे प्रक्रिया की जा सके खास कर बाल बिवाह पर सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे किसी भी बच्चे बच्चियों की बाल बिवाह नही हो उसके अधिकार का हनन ना हो। वही मानव तस्करी रोधी इकाई इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि ट्रैफिकिंग का नया नया मुद्दा सामने आ रही जो आश्चर्य जनक है इन सभी मुद्दों पर खास कर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रयास संस्था की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी द्वारा बताया गया कि इन सभी मुद्दों पर खास कर हमारी संस्था कार्य कर रही हैं बहुत सारी दिकतो का सामना करना पड़ता है जिसमे श्री मान की खास कर सहयोग की आवश्यकता पडेगी।
न्याय केन्द्र डंकन अस्पताल निदेशक डॉ वंदना कंठ द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था मानसिक रोग, समुदाय में जागरूकता कार्यक्रम, मानव तस्करी जैसी मुद्दों पर हमारी टीम कार्य कर रही है। मौके पर प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण के सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, न्याय केन्द्र डंकन अस्पताल से  प्रणय, संदीप कुमार शर्मा, आरती कुमारी, राकेश कुमार रंजन, एस एस बी (ए एच टी यु) से अनिल कुमार शर्मा, अरविंद दुवेदी, मिकी कुमारी, संगीत आदि मौजूद थे।
18
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *