सीवान में पैसेंजर ट्रेन में एक युवक ने मोबाइल छीनने का विरोध किया तो अपराधियों ने उसे चलती ट्रेन के बाहर फेंक दिया। घटना सीवान-छपरा मुख्य रेलखंड पर रेलवे स्टेशन के 200 मीटर पहले की है। घटना शुक्रवार की सुबह की है।
एक युवक अपनी दीदी के घर महाराजगंज से वापस अपने घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन में बैठा। उसके पीछे चार की संख्या में अपराधी पड़ गए। सीवान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने वाली थी। युवक उतरने के लिए गेट के पास आकर खड़ा हो गया। अपराधी उसके पास पहुंचे और उसका मोबाइल छीनने लगे। युवक ने जब मोबाइल छीनने का विरोध किया और शोर मचाना शुरू किया तब बदमाशों ने मारपीट कर उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया और फरार हो गए।
युवक चलती ट्रेन से बाहर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
जीआरपी पुलिस का कहना है अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। घायल पीड़ित रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का रहने वाला श्रीपति राम का 24 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार राम है।
44