वैशाली, राजापाकर। बरांटी थाना क्षेत्र के अंधरवारा गांव में एक बीस वर्षीया विवाहिता को दहेज को लेकर लड़का के परिजनों द्वारा हत्या कर लाश को गायब कर देने के संबंध में मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में लड़की के परिजनों ने बरांटी थाने में आवेदन दिया है जिसमें छह व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है ।
इस संबंध में लड़की के पिता पुलिस राय पिता वकील राय, ग्राम खजूरहटा, थाना दरियापुर, जिला सारण ने आवेदन में कहा है कि वर्ष20 21 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपनी पुत्री अंशु कुमारी की शादी अंधरवारा ग्राम निवासी बालेश्वर राय के पुत्र जयशंकर राय से हुई थी ।जिससे एक दो वर्ष का लड़का भी है शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरी पुत्री अंशु कुमारी से बाइक एवं सिकरी लड़का पक्ष के लोग मांगने लगे। मैंने समझाया कि गेहूं बेचकर गाड़ी एवं सिकरी खरीद कर दे दूंगा। इसी बीच 11 अप्रैल को सुबह अंशु की मौसी उमा देवी के द्वारा फोन पर सुबह 7 बजे बताया गया कि अंशु को मार कर उसके पति एवं घर वाले लाश को फेंक दिया है। इसके बाद अंशु के ससुराल आए तो गांव वालों ने बताया की मार कर रातों-रात लाश को लापता कर दिया गया है ।दहेज के कारण मेरी पुत्री को लड़की के पति जयशंकर राय उर्फ भोला राय , बालेश्वर राय ,लारिया देवी, कुशेश्वर राय, सुनीता देवी, पूजा कुमारी सभी निवासी अंधरवारा निवासी थाना बरांटी द्वारा लाश को लापता कर दिया गया है। आवेदन में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं घटना की सूचना पाकर बरांटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वही लड़का के परिजन सभी घर छोड़कर फरार है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
101