गया। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर ज़िले में निष्पक्ष एव शांति वातावरण में चुनाव कार्य सम्पन्न करवाने के लिये कई आवश्यक कार्य किये जा रहे। मतदाताओं को भी जागरूक करवाने के उद्देश्य के अनेकों काम किये जा रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज मगध यूनिवर्सिटी कैंपस में बनाये जाने वाले शेरघाटी विधानसभा, बाराचट्टी विधानसभा एव बोधगया विधानसभा के डिस्पैच सेन्टर का निरीक्षण किया गया है। शेरघाटी विधानसभा में कुल 305 बूथ हैं। बाराचट्टी विधानसभा में कुल 332 बूथ हैं। बोधगया विधानसभा में कुल 170 बूथ हैं। इसी मगध यूनिवर्सिटी में इन तीनो विधानसभा का ईवीएम कमिसनिंग भी किया जाएगा। डीएम ने कहा कि वाहन पड़ाव के लिये इसी कॉलेज के विपरीत दिशा में बड़े मैदान में एक तरफ बूथ वार वाहनों को टैग कर खड़ा करवाये। ईवीएम डिस्पैच के दौरान पर्याप्त कर्मियों एव मैन पावर की व्यवस्था रखे साथ ही सामग्रियों की भी व्यवस्था प्रॉपर रखे। कम से कम 10-10 काउंटर का निर्माण कर ईवीएम डिस्पैच करे, ताकि काम समय मे सभी को ईवीएम सहित अन्य सामग्री का वितरण किया जा सके। माइक,पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट की पूरी व्यवस्था रखे हैं। मैदान में पेयजल व्यवस्था एव टॉयलेट की पूरी व्यवस्था रखे। बैरिकेडिंग मजबूती से बनवाये। इस निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, अंचलाधिकारी शेरघाटी,डोभी, बाराचट्टी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
34