बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रामगढ़वा पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
मामले में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान एक युवक के बारे में जानकारी मिली, जो हथियारों का तस्करी करता है. रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में रामगढ़वा पुलिस के अलावा पलनवा और छौड़ादानो समेत आसूचना इकाई की टीम बनायी गई.
टीम ने रामगढ़वा के धनहर दिहुली गांव के नजदीक छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर उसके घर से एक देसी कट्टा, मैगजीन और 50 कारतूस बरामद किये गये हैं. पूछताछ में उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताये हैं, जिनको जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी की पहचान बब्लू कुमार के रूप में हुई है जो रामगढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है।. बब्लू कुमार से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से बरामद हथियार और कारतूस के बारे में भी पूछताछ कर रही है. साथ ही यह जानकारी भी प्राप्त करने में जुटी है कि वह किसको हथियार सप्लाई करता था.
मोतिहारी पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस के साथ एक हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार।
Leave a review