गया। पटना पुस्तक मेला में आज युवा राजनीति विषय पर बातचीत का आयोजन किया गया है ।समस्तीपुर सांसद शाम्भवी चौधरी से बातचीत की मोनी त्रिपाठी,सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता जानता के मुद्दों की लड़ाई लड़ना हैं। समस्तीपुर की जानता ने मुझे अथाह प्रेम दिया हैं।जिससे में आजीवन भूल नहीं सकती हैं। आज की राजनीति में युवाओं की भागीदारी तेज़ी से बढ़ती जा रही हैं। राजनीति में युवाओं का आना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत हैं।शांभवी चौधरी ने कहा कि देश के सांसद में युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. युवा सांसद जानता के मुद्दे को बेहतर ढंग से उठा रहे हैं. अगर युवाओं को राजनीति में आना है तो हरेक चैलेंज को उठाना होगा।युवा लोग विकास की राजनीति कर आगे बढ़ रहे हैं.सेवा की भावना से की गई राजनीति से समाज मज़बूत होगा। पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा ने मेला का प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया है।
30