- जनसमुदाय में टीबी के प्रति करेंगे लोगों को जागरूक
मुजफ्फरपुर। जिले में यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर विभिन्न स्तर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को केएचपीटी के द्वारा टीबीसी का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सीके दास और केएचपीटी के जिला समन्वयक दिनकर चतुर्वेदी ने किया। प्रशिक्षण के दौरान टीबी चैंपियन को उनके कार्य के बारे में बताया गया। केएचपीटी के दिनकर चतुर्वेदी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य टीबी सर्वाइवर को टीबी चैंपियन बनाना है। ये टीबी चैंपियन हेल्थ एंड वेलनेस से जनसमुदाय को जोड़कर टीबी के प्रति जागरूक करेंगे। इसके साथ ही टीबी रोगियों के परिवारों को साथ में रहते हुए टीबी से बचाव की जानकारी भी देंगे। मौके पर सीडीओ डॉ सीके दास, केएचपीटी के डिस्ट्रिक्ट लीड दिनकर चतुर्वेदी, विजय कुमार, डीपीएस अमिता कुमारी और केएचपीटी की खुशबू कुमारी मौजूद थी।
34