स्वास्थ्य उपकेन्द्र, इजरा पर रोगी हितधारक मंच का गठन

Live News 24x7
3 Min Read
  • दी गई फाइलेरिया रोग से बचाव की जानकारी
  • हाथीपाँव से बचाव को जागरूक करेगा यह मंच
  • आशा, जनप्रतिनिधि, राशन डीलर भी देंगे मदद 
मोतिहारी : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इजरा में सीएचओ और आशा के साथ जनप्रतिनिधि, राशन डीलर, व सामाजिक संगठनों के लोग मिलकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की जानकारी देंगे। इसी क्रम में सोमवार को संग्रामपुर प्रखंड के इजरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी हितधारक मंच का गठन सीएचओ भिखाराम की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जन लोगों को फाइलेरिया से बचाव की जानकारी दी गई। सीएचओ ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है जो एकबार होने के बाद फिर कभी ठीक नहीं होता है। बचाव ही इसका बेहतर उपाय है। इसलिए सभी को साल में एक बार सर्वजन दवा सेवन अभियान में दवा खाना आवश्यक है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पीएसपी के सदस्यों को फाइलेरिया के अलावा कालाजार, मलेरिया और टीबी जैसी बीमारी से बचाव व उपचार के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शीतल नरूला, बीएचएम विकास कुमार, बीसीएम रविकांत मंडल और धीरज श्रीवास्तव के सहयोग से पेशेंट्स स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म का गठन किया गया है।
फाइलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाएगा हितधारक मंच:
जिले के वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। मरीज हितधारक मंच (पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म) द्वारा सभी हितधारकों को एक मंच पर लाकर फाइलेरिया के बारे में अलख जगाने में इससे मदद मिलेगी। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ के द्वारा की जा रही यह बहुत ही अच्छी पहल है। लोगों को जागरूक कर “एमडीए अभियान” के दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित करना एवं आशा कार्यकर्ता के सहयोग से समुदाय के लोगों को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर एएनएम प्रमिला देवी, सरपंच योगेंद्र राम, पंच मुकुट राउत, विकास मित्र शकुन्तला देवी, आशा वाहिनी पुष्पा देवी, आशा सरोज कुमारी, पूनम देवी, शोभा देवी, रीमा देवी, वालेंटियर राहुल कुमार, विनय कुमार, मुकेश कुमार और फाईलेरिया मरीज़ मिथिलेश देवी, बालेश राम, शंभु पांचवां, लीलावती देवी, चंद्रदेव राम आदि शामिल रहे।
36
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *