मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है जहां जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 6 टन प्रतिबंधित मांगुर मछली बरामद की है।इस मामले में 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्करों में गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सवई निवासी विहूल यादव के बेटा मुरारी यादव, किशोरी प्रसाद के बेटा अनुज कुमार, पं बंगाल के उत्सई 25 परगना जिले के बसीर हाट थाना क्षेत्र के गोखरी हाट गांव निवासी मुजीवासदर के बेटा अत्यासदर और मो अली मननगजी शामिल हैं।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर प्रतिबंधित मांगुर मछली की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान, पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में ट्रक से 06 टन प्रतिबंधित मांगुर मछली बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मत्स्य विभाग को सूचित किया गया है।
पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि बरामद मछली को बंगाल के 25 परगना जिले से बिहार के गया ले जाया जा रहा था। बरामद मछली की कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
