मुजफ्फरपुर में पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी बेखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है। जिले में विगत कुछ दिनो में 2 अपराधियों का पुलिस द्वारा एंकाउंटर होेने के बाद भी अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नही दिख रहा है।
मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसका अब सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मामला मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र साहिला रामपुर पंचायत के ठीकहां का है जहां बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र में लूट हुई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वारदात में शामिल तीन संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर सीएसपी केंद्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
जिसके आधार पर अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा है। जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी पहले केंद्र के सामने मुख्य सड़क पर पहुंचते हैं। जिसमें एक अपराधी बाइक पर ही केंद्र के सामने खड़ा रहता है। जबकि बाइक से उतरे दो नकाबपोश युवक ऊपर जाते हैं।
थोड़ी देर बाद ही सीएसपी केंद्र को लूटकर दोनों अपराधी उसी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो जाते है। हथौडी पुलिस की टीम अब मामले के उद्भेदन के लिए छापेमारी करने में जुट गई है। इस मामले में एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने उठाया है।
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर तीन बेखौफ अपराधियों ने जिले के हथौडी थाना क्षेत्र के ठिकहा गांव में बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र को हथियार के बल लूट लिया था। अपराधियों ने केंद्र पर मौजूद डेढ़ लाख रूपये और लैपटॉप की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
