मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है जहां जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक डॉक्टर को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर एक शादी समारोह से सम्लित होकर बाइक से अपने आवास की ओर जा रहे थे तभी अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वही घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।
आपको बता दे कि गुरुवार की रात अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा ओवरब्रिज के समीप अज्ञात बदमाशों ने ग्रामीण चिकित्सक सुनील कुमार उर्फ श्याम राय को रोक कर ताबरतोड़ गोली चला दी। और फरार हो गए। गोली डॉक्टर के सीने में लगी थी। गोली की आवाज सुनते ही आस पास के लोग मौके पर जुट गए। और अहियापुर थाना को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना की पुलिस डॉक्टर को एसकेएमसीएच ले गए। जहा चिकित्सको ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण चिकित्सक सुनील कुमार मूल रूप से रामपुर हरि थाना क्षेत्र के मोथहा गांव के रहने वाले थे। गुरुवार की रात को एक शादी समारोह में सम्मिलित होकर अपने अहियापुर स्थित अपने आवास आ रहे थे इसी क्रम में झपहा ओवर ब्रिज के समीप अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी । जिन से उनकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। स्थानीय लोग पिड़ित परिवार को ढांढ़स बंधा रहे थे। वही अहियापुर थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई है।
