बलिया मां भगवती मंदिर मझौली शंकरपुर पर स्व.पूज्य छोटे भाई के जयंती पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें दर्जनों डॉक्टर नेत्र प्रशिक्षण, हड्डी रोग ,दंत रोग, शिशु रोग ,मेडिसिन विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ भी मौजूद रही और निशुल्क जांच एंव दवाइयां वितरण किया गया! आयोजक अमन तिवारी ने बताया कि इस कैंप का आयोजन करने का मेरा मकसद है कि हमारे गांव में जितने भी गरीब लोग हैं वह अपना उपचार कर सके क्योंकि वह पैसे के अभाव में उपचार नहीं कर पाते हैं और अपनी परेशानियों को छिपकर रखते हैं जिस कारण हमने इस कैंप का आयोजन किया जिसमें 200 से 300 लोगों ने अपना उपचार कराया!