मशरक (सारण) मशरक थाना क्षेत्र के पिलखी गांव के शख्स की सउदी अरब में मौत हो गई थी जिसमें मृतक के द्वारा रोजगार में कार्य किए गये बाकी रूपये का चेक को सीओ राहुल कुमार ने मृतक के पत्नी को अंचल कार्यालय परिसर में सौपा। सीओ राहुल कुमार ने बताया कि पिलखी गांव निवासी स्व अब्बास साह रोजगार के लिए सउदी अरब में गये थे वहीं पर ड्यूटी पर उनकी मौत हो गई थी वहीं मृतक के द्वारा किए गए कार्य के बचें भुगतान को सउदी अरब सरकार के द्वारा भारत सरकार को भेजा गया जिसे बिहार सरकार के माध्यम से मृतक की पत्नी सलमा खातुन 46096 रूपए का चेक सौंपा गया।
