छपरा जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिग को लेकर दर्जनों ट्रेनों को निरस्त या मार्ग बदलाव किया गया है वहीं थावे मशरक रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें 9 जनवरी से बंद करने की घोषणा रेल विभाग के तरफ से की गयी हैं जिंससे यात्रियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जिसको लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह समेत अन्य ने रेल प्रशासन परिचालन से इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि पहले ही 4 जनवरी से गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया है वहीं 9 जनवरी से इस रेल ख़ड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें रद्द करने की घोषणा भी कर दी गई। वही आधा दर्जन से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन छपरा ग्रामीण- खैरा – मशरक गोपालगंज थावे के रास्ते की गयी हैं जिसके ठहराव की व्यवस्था मशरक जंक्शन पर नहीं की गयी जिंससे भी इस इलाक़े के यात्रियों को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मशरक ग्रामीण इलाका है और जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। उन्होंने रेल विभाग परिचालन से 9 जनवरी से 15 जनवरी तक छपरा ग्रामीण- खैरा मशरक गोपालगंज थावे के रूट पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग की। जिंससे इस इलाक़े के लोगों को छपरा और गोपालगंज आने जाने में परेशानी न हो।
30