25 हजार के इनामी अपराधी को भागलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

2 Min Read

भागलपुर। जिले के 25 हजार की इनामी सूची में शामिल कुख्यात अपराधी आयुष कुमार उर्फ छोटू यादव को भागलपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात छोटू को गोड्डा जिला के बलवाड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। यहां पर छोटू पुलिस के गिरफ्तारी के डर से अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था जिसकी जानकारी शुक्रवार को सिटी एसपी अमित रंजन ने पत्रकारों को दी।

प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि कुख्यात अपराधी आयुष उर्फ छोटू यादव पर कई संगीन मामले दर्ज है। जिसके तलाश भागलपुर पुलिस को सालों से थी,  लेकिन पुलिस की गिरफ्तारी के डर से वह गोड्डा में अपने रिश्तेदार के यहां चुप कर रह रहा था। पुलिस ने आगे बताया कि पिरपेंती थाना क्षेत्र के गोविंद रविदास  की हत्या उनके गांव के रहने वाले आयुष एवं अन्य चार लोगों ने पीट कर कर दिया था, इस संबंध में मृतक के पत्नी बबीता देवी के फर्द बयान के आधार पर कांड दर्ज किया गया था। अभियुक्त के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही थी, परंतु उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी के निगरानी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया ।

इनकी गिरफ्तारी विशेष टीम द्वारा गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर देर रात झारखंड गोड्डा के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के खट्टी गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के डर से या अपना ठिकाना बदल बदल कर सीमावर्ती जिला/ राज्य में छिप-छिप कर रहता था, आयुष उर्फ छोटू पर हत्या समेत कई मामले दर्ज है। पुलिस ने उनके पास से एक सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया है।

35
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *