अशोक वर्मा
मोतिहारी : जिले के छौडादानो मे भाकपा माले ने संसद और लोकसभा से विपक्षी सांसदो के निलंबन की करवाई के खिलाफ नरायण चौक पर कार्यकर्ता मिटिंग कर आक्रोश प्रकट किया! विरोध बैठक की अध्यक्षता अंचल सचिव रूपलाल शर्मा ने की!बैठक मे घोषणा की गई कि
दैश के संविधान और लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ इण्डिया गठबंधन के आह्वान पर, विरोध दिवस के मौके पर 22 दिसंबर को मोतिहारी के सड़कों पर कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
सम्बोधन के क्रम में भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने कहा-कि आजादी की लड़ाई से हासिल संविधान-देश का दस्तावेज है!इसे बचाने के लिए जमीनी स्तर पर संघर्षो में अगली पंक्ति में हम रहेंगे!सांसदो के निलंबन की वापसी के लिए मोदी सरकार के खिलाफ जंग जारी रहेगी!वर्ष 2024 में बदलाव के लिए हम सभी लोग और सच्चे देशभक्त,भाजपा को हराएंगे-देश को बचाएंगे!नया इतिहास रचेंगे!
बैठक में-राजकुमार शर्मा, मुनीराम, शम्भु यादव,अकबर मियां, तबरेज आलम, सरपंच मनोज कुमार सिंह पुण्यदेव माझी शामिल थे!
37