जदयू ने किया जननायक कर्पूरी ठाकुर परिचर्चा 

11 Min Read
  • नीतीश कुमार ने पूरे देश को दिया बिहार विकास मॉडल :  मंगनी लाल मंडल
अशोक वर्मा
 मोतिहारी : नगर के राजेंद्र नगर भवन में जनता दल यूनाइटेड द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जदयू के अध्यक्ष मंजू देवी ने की तथा  कार्यक्रम का सफल संचालन जिला जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ मंतोष सहनी ने की । धन्यवाद ज्ञापन ब्रजकिशोर ठाकुर ने किया,
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की बिहार के विकास पुरुष लोकप्रिय यशश्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही अतिपिछड़ों के सच्चे हितैषी हैं, उन्होंने कहा की हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे देश को बिहार विकास मॉडल दिया।
श्री मंडल ने कहा कि जातिवाद परिवारवाद साम्प्रदायवाद क्षेत्रवाद एवं भ्रष्टाचार से दूर रहकर समाजवादी विचारधारा पर चलने वाले सुशासन एवं ईमानदारी के प्रतिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस देश के सर्वाधिक लोकप्रिय समाजवादी नेता हैं,
श्री मंडल ने कहा कि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों के चुनावों में आरक्षण लागू करने से सामाजिक बदलाव का नया अध्याय शुरू हुआ, जिससे विकास-मूलक समरस समाज का मॉडल सामने आया और ग्रामीण इलाकों में तनाव और उग्रवाद की घटनाओं पर विराम लगा।
 जिसका सबसे ज्यादा लाभ किसानों और कृषि कार्य से जुड़े किसान और कृषक मजदूर को मिला जो तनाव के माहौल में खेती नहीं कर पाते थे। इस पहल के बाद राज्य की उत्पादकता में बढ़ोतरी हुई एवं गाँव गांव में अमन-चैन स्थापित हुआ।
श्री मंडल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता  संभालने के बाद सर्व प्रथम सितम्बर 2006 में ही अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आयोग का गठन किया।
 आजादी के बाद देश में पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 2009 में पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण विभाग का गठन किया।
श्री मंडल ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आत्मसात कर उनके सपने को साकार करते हुए नीतीश कुमार ने अतिपिछड़े समुदाय की विभिन्न जातियों का सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और आर्थिक उन्नयन कर इन्हें एक वर्ग (Class) के रूप में नई पहचान दी।
श्री मंडल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों से संगठित रहने सतर्क रहने एवं किसी के बहकावे में नहीं आने तथा नीतीश कुमार के द्वारा अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों के हित में किए गए जा रहें कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया,
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्हें छात्रवृति, पोशाक और साईकिल योजना का लाभ देने के साथ साथ उच्च शिक्षा पाने के लिए उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लाभ पहुंचाया,
श्री विद्यासागर निषाद ने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए +2 (प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण नीतीश कुमार सरकार ने कराया है।
बिहार सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना के तहत प्रत्येक जिला में 100 बेड के छात्रावास का निर्माण कराया,
श्री निषाद ने कहा कि नीतीश सरकार के द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक (विद्यालय वृत्ति योजना के तहत वर्ग 1 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति
मुख्यमंत्री मेघावृत्ति योजना के तहत प्रथम श्रेणी में 10वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को एक मुस्त 10 हजार रूपया दिया जा रहा है।
श्री निषाद ने कहा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की माध्यमिक परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क की प्रतिपूर्ति बिहार सरकार के द्वारा की जा रही है तथा इसके साथ ही अन्य विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है।
    इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के साथ-साथ उद्योग लगाने लिए अतिपिछड़ा वर्ग को भी  मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से 10 लाख की ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें 5 लाख अनुदान और 5 लाख ब्याज मुक्त ऋण है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश जदयू के नेता पूर्व विधायक सतीश प्रसाद साह  ने कहा कि अतिपिछड़ों में सामाजिक स्वाभिमान एवं  स्व रोजगर के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने अनेकों महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। जैसे कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण, कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15-28 वर्ष के युवाओं को भाषा (हिन्दी / अंग्रेजी) एवं संवाद कौशल, बुनियादी कम्पूटर ज्ञान एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है,
श्री साह ने कहा देश क पहला राज्य बिहार है जहां मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु 1.20 लाख रूपये की सहायता राशि एवं मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत 60,000 रूपये की सहायता राशि दी जा जाती है,
 इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्वी चम्पारण जिला जदयू के अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि अतिपिछड़ा विरोधी भाजपा नीत केन्द की मोदी सरकार अतिपिछड़ा के प्रति राजनीतिक अपमान का व्यवहार रखती है, इसलिए जननायक कर्पूरी ठाकुर को अबतक भारत रत्न नहीं दिया। श्रीमती मंजू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पीएम यशस्वी योजना के नाम से एक नई योजना प्रारम्भ की गई, जिसमें पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को पूर्व से मिलने वाली छात्रवृति बंद कर दी गयी हैं,श्रीमती मंजू ने कहा कि क्या शिक्षा का अधिकार कानून रहने के वाबजूद अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को केन्द्र सरकार के द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति को बंद करने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अतिपिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा उजागर हो गया है,
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश जदयू के महासचिव जनाब मुर्तजा अली कैसर ने कहा कि बिहार विधानमंडल से जाति-गणना का सर्व सम्मत प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा ने अपने संगठनों द्वारा अड़ंगा लगा कर रोकने का प्रयास किया है। इसने संविधान प्रदत्त 27 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ भी न्यायालय में याचिका दाखिल की थी, इन सारे उदाहरण से स्पष्ट है कि केंद्र की भाजपा सरकार अतिपिछड़ा विरोधी हैं,
श्री कैसर ने कहा कि
पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर योजना शत-प्रतिशत केन्द्रीय योजना है,मोदी सरकार के द्वारा उसका भी समय पर भुगतान नहीं किया जाता है।
श्री कैसर  ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों की विरासत की रक्षा करने और उसे विस्तार देने की जो ईमानदार कोशिश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है, उससे अतिपिछड़ा समाज लाभान्वित हुआ हैं, तथा नई पीढ़ी के छात्र-छात्राओं को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिला है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ मंतोष सहनी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराकर जदयू समर्थित इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान उपस्थित लोगों से की, इस मौके पर प्रदेश जदयू के उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री  विरेन्द्र सिंह कुशवाहा, ने अपने संविधान में कहा की नीतीश कुमार जी ने बिहार के लिए प्रधानमंत्री आए हैं अपने कार्यकाल में इन्होंने महिलाओं को 50% आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण के दिशा में जो काम किया है उसी का अनुसरण अन्य प्रदेश कर रहे हैं कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्याम बिहारी प्रसाद,प्रदेश जदयू के महासचिव प्रो.दिनेश चन्द्र प्रसाद,कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, दीपक पटेल अधिवक्ता, प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य अमरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सहनी, हाजी मोहम्मद अकिलुर्रहमान, वसील अहमद खान, जिला जदयू के प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल, संजीव श्रीवास्तव, जिला जदयू के कोषाध्यक्ष दिवाकर कौशिक,जदयू के वरिष्ठ नेता शर्मानंद सहनी, विनय कुमार कुशवाहा,ब्रजेश श्रीवास्तव, कैप्टन अब्दुल हमीद, ब्यास प्रसाद सिंह, कुणाल पटेल, शोभा सिंह,अभय कुमार गुप्ता, रविन्द्र सिंह पटेल, रेहान हाशमी,ध्रुवलाल मांझी, हीरालाल महतो, कमल किशोर सहनी उर्फ रिंकू सहनी, सुनील भूषण ठाकुर, गणेश सिंह,ब्रजकिशोर ठाकुर, दिनेश पासवान,राजू बैठा, डॉ राजेश पटेल,सरदार मंजीत सिंह, गौरीशंकर कनौजिया, राजीव कुमार सिंह,इशरत जहां, ई.राजेश पाण्डेय, अमरनाथ प्रसाद अधिवक्ता, प्रकाश चौधरी अधिवक्ता, रामबालक कुशवाहा, जितेन्द्र साह,अमिरुल होदा,जितन पटेल, नवलकिशोर साह,रिपूसूदन तिवारी, बासुदेव शर्मा, जितेन्द्र सिंह उर्फ चुन्नू बाबू , बैद्यनाथ प्रसाद, अनिल कुशवाहा,उषा श्रीवास्तव,नरेश कुशवाहा, संतोष श्रीवास्तव, पूर्णिमा भारती, नेहाल अख्तर, राजेन्द्र पटेल, सुरेश प्रसाद साह,अजय पटेल,वशी अख्तर, ब्रजकिशोर सिंह, मुक्ति नारायण सिंह, सचिदानंद कुशवाहा,राजदेव शर्मा, मनीष पांडेय, मोईनुद्दीन आलम, शंभूनाथ यादव, अरविन्द कुशवाहा, उमाकांत प्रसाद, इश्हाक आजाद,प्रभु पंडित,शाहजाद आलम इत्यादि लोग उपस्थित थे।
40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *