मझौलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में वार्ड सदस्यों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम संपन्न

3 Min Read
  • मुखिया प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा पंचायत सचिव करते हैं मनमानी
  • सरकार हमारी मांगों को अभिलंब पूरा करें अन्यथा आंदोलन छेड़ेगा वार्ड सदस्य संघ
  • सरकार विरोधी नारों से गूंजा प्रखंड कार्यालय परिसर
पश्चिम चंपारण से अनिल कुमार शर्मा की रिपोर्ट
मझौलिया(प०चम्पारण)मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में वार्ड सदस्य महासंघ प्रखंड मझौलिया का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन प्रखंड अध्यक्ष नगीना यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें प्रदेश महासचिव छोटू श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष दीपक कुमार प्रखंड अध्यक्ष नगीना यादव अरुण कुमार ठाकुर आदि ने गर्जना करते हुए कहा कि सरकार मुखिया पंचायती राज पदाधिकारी तथा पंचायत सचिव वार्ड सदस्यों के अधिकारों और मान सम्मान पर कुठाराघात कर रहे हैं। वार्ड सदस्यों की अनदेखी करते हुए मनमाने ढंग से पंचायत विकास योजनाओं का चयन कर अपने ढंग से क्रियान्वित करते हैं। पंचायत विकास योजना में वार्ड सदस्यों को दरकिनार किया जा रहा है। वार्ड सदस्यों के हक और अधिकार तथा मान सम्मान के बारे में कोई अधिकारी नहीं सोच रहा है। वक्ताओं का कहना था कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम सब सरकार के विरोध में जायेंगे।
वार्ड सदस्यों का कहना है कि मुखिया पंचायती राज पदाधिकारी तथा पंचायत सचिवों के चल और अचल संपत्ति की जांच अवश्य होनी चाहिए। धरना प्रदर्शन में वार्ड सदस्य महासंघ का कहना था कि वार्ड सदस्य भी निर्वाचित प्रतिनिधि है। वार्ड सदस्य को भी पंचायत विकास योजना में उचित भागीदारी मिलनी चाहिए। वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि मुखिया और पंचायत सचिव चुपचाप विकास योजनाओं का चयन कर लेते हैं। आपसी तालमेल से अधिकारी और अपना कमीशन तय करते हुए योजनाओं को क्रियान्वित करते हैं तथा वार्ड सदस्यों के हक और अधिकार का गला घोट देते हैं।उन्होंने बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को वार्ड सदस्य महासंघ का जिला मुख्यालय बेतिया में धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। जिसको सफल बनाने की अपील की गई। इस धरना प्रदर्शन में अजय कुमार साह अलीराज हुसैन गीता देवी ज्योतिष नील काशी यादव अरुण कुमार ठाकुर विनय कुमार यादव सुजीत कुमार मनोज पांडे अखिलेश कुमार राजू गिरी अमरेंद्र राम अनिल कुमार शर्मा कृष्णा शाह गोविंद बैठा श्री राम प्रसाद श्री किशुन माझी आदि वार्ड सदस्य उपस्थित थे। वहीं वार्ड सदस्य महासंघ ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन वार्ड सदस्य संतोष कुमार तिवारी ने किया।
24
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *