अशोक वर्मा
बेतिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन श्री पिंजरा पोल गौशाला से जुड़े कार्यकारिणी सदस्यों को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेन्द्र पर आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में सेवा केंद्र प्रभारी बीके अंजना दीदी द्वारा ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होंने संस्था के 20 प्रभागों द्वारा किए जा रहे चरित्र निर्माण एवं मूल्यों को पुनर्स्थापना के कार्य की विस्तृत जानकारी दी । सेवा केंद्र प्रभारी बीके अंजना बहन ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया मे जब धर्म की गलानी प्रकाष्ठा पर पहुंच जाती है, धर्म को सभी मानते और जानते हुए धर्म मार्ग पर नहीं चल उसके विपरित चलते है, यही समय परमात्मा के अवतरण का होता है । भारत की भूमि पर एक बार पुनः परमपिता परमात्मा का अवतरण हो चुका है और वे कमजोर हुई आत्माओं के अंदर शक्ति भर रहे हैं। यह प्रक्रिया प्रत्येक 5000 वर्ष पर होती है। उन्होंने यह भी कहा कि परमात्मा का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है ,अभी सभी के लिए समान अवसर है, कोई भी उनसे संबंध जोड़कर आशीर्वाद और शक्ति का वर्षा ले सकता है। उन्होंने कहा कि नई दुनिया जो बहुत जल्द आरंभ होने जा रही है उसमें वह उच्च पद ले सकता है। अभी नई दुनिया के लिए आत्माओं का चयन हो रहा है । बाबा नई जिम्मेवारी देने जा रहे हैं। चयनित आत्माओं मे शक्ति भरी जा रही है। अतः अभी अवसर है और इस अवसर का लाभ कोई भी ले सकता है। एमजेके अस्पताल की सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर सुधा भारती ने कहा कि मेडिकल साइंस आज आम लोगों को स्वस्थ रखने के लिए प्रयासरत है लेकिन परमपिता परमात्मा जो स्वयं रूहानी सर्जन है,आत्माओं को निरोगी बना रहे हैं। आत्मा पर जो जंक लगी हुई है उसे सहज राजयोग और ईश्वरीय पढ़ाई से साफ कर सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर कोई भी एक घंटा समय देकर जीवन में सुख शांति और समृद्धि ला सकता है। उक्त अवसर पर, डॉक्टर अनिल मोटानी, डॉ राजेश के साथ अन्य कई लोग थे। कार्यक्रम के अंत में सेवा केंद्र प्रभारी ने सभी को ईश्वरीय सौगात भेंट किया।
15